27-28-29-31 December 2024 – Current Affair Hindi & English

27 December 2024 Current Affairs in Hindi & English

1👉 भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होने वाली ‘दिव्यांग क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025’ में भारत की भागीदारी की घोषणा की है। यह ट्रॉफी 12 से 21 जनवरी तक खेली जाएगी।
The Indian Disabled Cricket Council has announced India’s participation in the ‘Divyang Cricket Champions Trophy 2025’ to be held in Colombo, Sri Lanka. The tournament will be played from January 12 to 21.

 

2👉 ‘बाल्ड ईगल’ (Bald Eagle) को आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमरीका (USA) का राष्ट्रीय पक्षी (National Bird) बनाया गया है। यह पक्षी 240 से अधिक वर्षों से अमरीका की शक्ति और ताकत का प्रतीक रहा है।
The Bald Eagle has been officially declared the National Bird of the United States of America (USA). This bird has symbolized America’s power and strength for over 240 years.

 

3👉 प्रख्यात मलयालम लेखक और फिल्म निर्माता ‘एम. टी. वासुदेवन नायर’ (M. T. Vasudevan Nair) का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
Renowned Malayalam writer and filmmaker M. T. Vasudevan Nair has passed away at the age of 90.

 

4👉 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 30 दिसंबर को ‘स्पेडेक्स मिशन’ (SpaDeX Mission) को लॉन्च करेगा। इसके तहत अंतरिक्ष में डॉकिंग के लिए श्रीहरिकोटा में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान-पीएसएलवी से दो छोटे उपग्रह छोड़े जाएंगे।
The Indian Space Research Organisation (ISRO) will launch the ‘SpaDeX Mission’ on December 30. Under this mission, two small satellites will be launched from the Polar Satellite Launch Vehicle (PSLV) in Sriharikota for space docking.

 

5👉 दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 25 दिसंबर को अपने यात्री परिचालन की शुरुआत की 22वीं वर्षगांठ मनाई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 24 दिसंबर, 2002 को पहली दिल्ली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) celebrated the 22nd anniversary of its passenger operations on December 25. Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee had flagged off the first Delhi Metro train on December 24, 2002.

 

6👉 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया गया है। इस अवसर पर रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने नई दिल्ली में राष्ट्रपर्व ​​वेबसाइट और ऐप की शुरुआत की है।
On the occasion of the 100th birth anniversary of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee, Good Governance Day was celebrated on December 25. Defense Secretary Rajesh Kumar Singh inaugurated the Rashtraparv website and app in New Delhi.

 

7👉 हाल ही में ‘भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण’ (NHAI) ने राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे पशुओं के लिए आश्रय-स्थल बनाने की प्रायोगिक परियोजना शुरू की है। इसका उद्देश्य पशु-जनित दुर्घटनाओं को टालना और सड़कों को अधिक सुरक्षित बनाना है।
Recently, the National Highways Authority of India (NHAI) initiated a pilot project to create shelters for animals along national highways. The aim is to prevent animal-related accidents and make roads safer.

 

8👉 हाल ही में दक्षिण कोरिया की सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी (PPP) ने पांच बार के सांसद ‘क्वोन यंग-से’ (Kwon Young-se) को अपनी आपातकालीन नेतृत्व समिति का प्रमुख नियुक्त किया है।
Recently, South Korea’s ruling People’s Power Party (PPP) appointed five-time MP Kwon Young-se as the head of its emergency leadership committee.

 

9👉 स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2023 में ‘मलेरिया’ के 20 लाख मामले दर्ज किए गए थे, जबकि स्वतंत्रता के समय वार्षिक मामलों की संख्या साढ़े सात करोड़ थी।
According to the Ministry of Health, 2 million cases of malaria were reported in 2023, compared to 75 million annual cases at the time of independence.

 

10👉 हाल ही में तेज गेंदबाज ‘जसप्रीत बुमराह’ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन के सर्वोच्च रेटिंग रिकॉर्ड की बराबरी की है।
Recently, fast bowler Jasprit Bumrah equaled Ravichandran Ashwin’s highest rating record in the International Cricket Council (ICC) Test rankings.

 

28 December 2024 Current Affairs in Hindi & English

1👉 हर वर्ष 27 दिसंबर को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस 2024’ (International Day of Epidemic Preparedness) मनाया जाता है।
Every year on December 27, the International Day of Epidemic Preparedness is observed worldwide.

2👉 भारत के पूर्व प्रधानमंत्री ‘डॉ. मनमोहन सिंह’ (Dr. Manmohan Singh) का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
Former Prime Minister of India, Dr. Manmohan Singh, has passed away at the age of 92.

3👉 ‘हॉकी इंडिया लीग’ (Hockey India League) 27 दिसंबर से ओडिशा के राउरकेला में शुरू हो रही है। उद्घाटन मैच दिल्ली एस.जी. पाइपर्स और गोनासिका के बीच बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा।
The Hockey India League is starting on December 27 in Rourkela, Odisha. The opening match will be played between Delhi SG Pipers and Gonasika at the Birsa Munda Hockey Stadium.

4👉 राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 में महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका की जोड़ी ने नई दिल्ली में अपने गृह राज्य राजस्थान के लिए स्कीट मिश्रित टीम का खिताब जीता है।
In the National Shooting Championship 2024, the pair of Maheshwari Chauhan and Anantjeet Singh Naruka won the skeet mixed team title for their home state Rajasthan in New Delhi.

5👉 भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने वित्तीय क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जिम्मेदारीपूर्ण और नैतिक दृष्टि से सक्षम उपयोग की रूपरेखा विकसित करने के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति का नेतृत्व डॉ. पुष्पक भट्टाचार्य करेंगे।
The Reserve Bank of India (RBI) has formed an eight-member committee to develop a framework for the responsible and ethical use of artificial intelligence in the financial sector. This committee will be chaired by Dr. Pushpak Bhattacharyya.

6👉 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ‘चैंपियंस ट्रॉफी’ का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की संयुक्त मेजबानी में होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।
English: The International Cricket Council recently released the schedule for the Champions Trophy. The tournament will be jointly hosted by Pakistan and the United Arab Emirates. It will commence on February 19, with the final to be played on March 9.

7👉 महाराष्ट्र के अमरावती जिले की ‘करीना थापा’ को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
Kareena Thapa from Maharashtra’s Amravati district has been honored with the Prime Minister’s National Child Award.

8👉 केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार WAVES ओटीटी ऐप ने एक महीने में दस लाख से अधिक डाउनलोड पार कर लिए हैं।
According to Union Minister of Information and Broadcasting Ashwini Vaishnaw, the WAVES OTT app has surpassed one million downloads in a month.

9👉 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 26 दिसंबर को नैनीताल जिले के हल्द्वानी से ‘38वें राष्ट्रीय खेलों’ की मशाल यात्रा का शुभारंभ किया है।
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami inaugurated the torch relay of the 38th National Games from Haldwani in Nainital district on December 26.

10👉 ‘निर्वाचन आयोग’ (Election Commission of India) के अनुसार 2024 लोकसभा चुनावों में 64 करोड़ 64 लाख वोट डाले गए। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 65.78 प्रतिशत है, जो पुरुषों के मुकाबले अधिक है।
According to the Election Commission of India, 646.4 million votes were cast in the 2024 Lok Sabha elections. The voter turnout among women was 65.78%, higher than that of men.

 

29 December 2024 Current Affairs in Hindi & English

1👉 कांग्रेस स्थापना दिवस (Congress Foundation Day 2024)

भारत में हर वर्ष 28 दिसंबर को ‘कांग्रेस स्थापना दिवस’ मनाया जाता है। कांग्रेस का पहला अधिवेशन 28 दिसंबर, 1885 को हुआ था।
India observes “Congress Foundation Day” every year on December 28. The first Congress session was held on December 28, 1885.

2👉 11वां भोपाल विज्ञान मेला (11th Bhopal Science Fair)

मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और विज्ञान भारती द्वारा संयुक्त रूप से ’11वां भोपाल विज्ञान मेला’ 27 से 30 दिसंबर तक जंबूरी मैदान में आयोजित किया जाएगा।
The 11th Bhopal Science Fair will be held from December 27 to 30 at Jamboree Ground, jointly organized by the Madhya Pradesh Science & Technology Council and Vigyan Bharati.

3👉 प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ (PM’s Mann Ki Baat)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 117वीं कड़ी में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi will share his thoughts in the 117th episode of the “Mann Ki Baat” program on December 29.

4👉 डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा (Dr. Manmohan Singh’s Final Journey)

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा 28 दिसंबर को सुबह 09:30 बजे नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय से श्मशान घाट तक जाएगी।
The final journey of former Prime Minister Dr. Manmohan Singh will begin on December 28 at 9:30 AM from Congress headquarters in New Delhi to the crematorium.

5👉 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गणना (Bandhavgarh Tiger Reserve Census)

मध्य प्रदेश के ‘बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व’ में फेस-44 की गणना शुरू हुई है। 640 स्थानों पर 1200 से अधिक ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। आँकड़ों का विश्लेषण वाइल्ड-लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून करेगा।
Phase-44 census has started in Bandhavgarh Tiger Reserve, Madhya Pradesh, with over 1,200 trap cameras installed at 640 locations. The data will be analyzed by the Wildlife Institute of Dehradun.

6👉 गणतंत्र दिवस पर साहसिक खेल झांकी (Adventure Sports Tableau on Republic Day)

उत्तराखंड की ‘साहसिक खेल’ पर आधारित झांकी गणतंत्र दिवस परेड-2025 में प्रदर्शित की जाएगी। इसमें रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, बंजी जम्पिंग, ट्रैकिंग जैसे खेल शामिल होंगे।
Uttarakhand’s adventure sports-themed tableau featuring activities like rock climbing, paragliding, bungee jumping, and trekking will be showcased in the 2025 Republic Day Parade.

7👉 विजयवीर सिद्धू का गोल्ड मेडल (Vijayveer Sidhu Wins Gold)

निशानेबाजी में ओलंपियन विजयवीर सिद्धू ने 67वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।
Olympian Vijayveer Sidhu won gold in the men’s 25m rapid-fire pistol event at the 67th National Shooting Championship.

8👉 बैंकों का बढ़ता लाभ (Banks’ Profits Rise)

भारत के बैंकों का लाभ लगातार छठे वर्ष 2023-24 में बढ़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार बैंकों की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है।
Indian banks’ profits have risen for the sixth consecutive year in 2023-24, with strong financial positions reflected in consistent loan and deposit growth, according to RBI.

9👉 रिकॉर्ड कोयला उत्पादन (Record Coal Production)

देश में 2023-24 में 997.826 मिलियन टन कोयला उत्पादन हुआ, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11.71 प्रतिशत अधिक है।
India achieved its highest-ever coal production of 997.826 million tons in 2023-24, an 11.71% increase from 893.191 million tons in 2022-23.

10👉 डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक (Memorial for Dr. Manmohan Singh)

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए भूमि आवंटित करने की घोषणा की है।
The Ministry of Home Affairs has announced the allocation of land for a memorial to honor former Prime Minister Dr. Manmohan Singh.

 

31 December 2024 Current Affairs in Hindi & English

1👉 भारत में हर वर्ष 30 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय संकल्प योजना दिवस’ (National Resolution Planning Day) मनाया जाता है।
Every year, December 30 is celebrated as ‘National Resolution Planning Day’ in India.

 

2👉 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) सोमवार, 30 दिसंबर को श्रीहरिकोटा से दो उपग्रह प्रक्षेपित करेगा। इसका उद्देश्य कक्षा में अंतरिक्ष यानों को जोड़ने और अलग करने की प्रक्रिया दर्शाना है। इस प्रक्षेपण के साथ ही भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला विश्व का चौथा देश बन जाएगा।
The Indian Space Research Organisation (ISRO) will launch two satellites from Sriharikota on Monday, December 30. The aim is to demonstrate the process of docking and undocking spacecraft in orbit. With this launch, India will become the fourth country in the world to achieve this milestone.

 

3👉 भारत 2025 में पहली बार वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंटरटेनमेंट समिट ‘वेव्स’ (Waves) की मेजबानी करेगा।
India will host the World Audio-Visual Entertainment Summit ‘Waves’ for the first time in 2025.

 

4👉 केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर सोमवार, 30 दिसंबर से कतर की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी के साथ बैठक करेंगे।
Union External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar will be on a three-day official visit to Qatar starting Monday, December 30. During the visit, he will meet Qatar’s Prime Minister and Foreign Minister Sheikh Mohammed bin Abdulrahman bin Jassim Al Thani.

 

5👉 मोटरिस्ट हेमंत मुद्दप्पा ने इंडिया नेशनल मोटरसाइकिल ड्रैग रेसिंग चैंपियनशिप 2024 पर तीसरी बार कब्जा करते हुए 15वां राष्ट्रीय खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाया है।
Motorist Hemanth Mudappa claimed his 15th national title by winning the India National Motorcycle Drag Racing Championship 2024 for the third time.

 

6👉 भारतीय सेना ने लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के किनारे 14,300 फीट की ऊंचाई पर छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया है।
The Indian Army unveiled a grand statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj at an altitude of 14,300 feet on the banks of Pangong Tso Lake in Ladakh.

 

7👉 बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव व राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य किशोर कुणाल का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है।
English: Former Bihar IPS officer and current Secretary of Patna Mahavir Temple Trust and member of the Ram Temple Trust, Kishore Kunal, passed away due to cardiac arrest.

 

8👉 न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने 29 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाला है।
Justice Gurmeet Singh Sandhawalia assumed charge as the Chief Justice of the Himachal Pradesh High Court on December 29.

 

9👉 राजधानी दिल्ली में पिछले 101 वर्षों में दिसंबर के महीने में एक ही दिन में सर्वाधिक वर्षा का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।
Delhi recorded the highest single-day rainfall for the month of December in the last 101 years.

 

10👉 राजस्थान सरकार ने पिछली सरकार द्वारा बनाए गए 17 नए जिलों में से नौ जिलों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा पाली, बांसवाड़ा और सीकर को मिला संभागीय दर्जा भी समाप्त कर दिया है।
The Rajasthan government has revoked nine out of the 17 new districts created by the previous government. Additionally, the divisional status of Pali, Banswara, and Sikar has also been withdrawn.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *