25 December 2024 – Current Affair Hindi & English

25 December 2024 Current Affairs in Hindi & English

 

👉 दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में (Delhi Air Quality in Severe Category):

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 24 दिसंबर की सुबह 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 401 दर्ज किया गया।
As per the Central Pollution Control Board (CPCB), the Air Quality Index (AQI) in Delhi was recorded at 401 at 7 AM on 24th December.

2👉 महिला क्रिकेट में भारत बनाम वेस्टइंडीज (Women’s Cricket: India vs West Indies):

तीन मैचों की ‘ICC चैंपियनशिप’ श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम 24 दिसंबर को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में वेस्टइंडीज से डेढ़ बजे मुकाबला करेगी।
In the second ODI of the three-match ‘ICC Championship’ series, India will face West Indies on December 24 at 1:30 PM at Kotambi Stadium, Vadodara.

3👉 साहू तुषार माने ने निशानेबाजी में स्वर्ण जीता (Sahu Tushar Mane Wins Gold in Shooting):

67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में साहू तुषार माने ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
Sahu Tushar Mane won the gold medal in the 10-meter air rifle event at the 67th National Shooting Championship.

4👉 भारोत्तोलन में साईराज परदेशी का प्रदर्शन (Sairaj Pardeshi Shines in Weightlifting):

कतर की राजधानी दोहा में एशिया यूथ और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत के साईराज परदेशी ने एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते।
In the Asian Youth and Junior Weightlifting Championship in Doha, Qatar, India’s Sairaj Pardeshi won one gold and two silver medals.

5👉 माई भारत गुड गवर्नेंस पद यात्रा (My Bharat Good Governance Pad Yatra):
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 24 दिसंबर को वडोदरा में ‘माई भारत गुड गवर्नेंस पद यात्रा’ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
Union Minister Dr. Mansukh Mandaviya will flag off the ‘My Bharat Good Governance Pad Yatra’ in Vadodara on December 24.

6👉 पांचवीं और आठवीं कक्षा की नीति में बदलाव (Policy Change for Class 5 and 8):
केंद्र सरकार ने पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल होने पर अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की नीति खत्म कर दी है। अब फेल छात्रों को दो महीने के भीतर दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
The central government has abolished the policy of promoting students of classes 5 and 8 to the next grade if they fail their annual exams. Such students will now get another chance to appear in exams within two months.

7👉 TRAI की नई वेबसाइट लॉन्च (TRAI Launches Advanced Website):

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अपनी पहुंच बढ़ाने और अधिक दर्शकों से जुड़ने के लिए एक उन्नत वेबसाइट लॉन्च की है।
The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) has launched an advanced website to enhance its reach and connect with more viewers.

8👉 अमरीका में मौत की सजा में बदलाव (Changes in U.S. Death Sentences):

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मौत की सजा पाए 40 संघीय कैदियों में से 37 की सजा को बिना पैरोल के आजीवन कारावास में बदल दिया।
U.S. President Joe Biden has commuted the sentences of 37 out of 40 federal prisoners on death row to life imprisonment without parole.

9👉 श्रीराम कृष्णन AI नीति सलाहकार नियुक्त (Sriram Krishnan Appointed AI Policy Advisor):

अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के उद्यमी श्रीराम कृष्णन को व्हाइट हाउस की कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) नीति का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है।
U.S. President-elect Donald Trump has appointed Indian-American entrepreneur Sriram Krishnan as a senior advisor for the White House’s AI policy.

10👉 NIA ने जतिंदर सिंह को गिरफ्तार किया (NIA Arrests Jatinder Singh):

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह और गैंगस्टर बचित्तर सिंह के सहयोगी जतिंदर सिंह को मुंबई से गिरफ्तार किया।
The National Investigation Agency (NIA) has arrested Jatinder Singh, an associate of Khalistani terrorist Lakhbir Singh and gangster Bachittar Singh, from Mumbai.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *