24 December 2024 Current Affairs in Hindi & English
1👉 राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day 2024)
भारत में हर वर्ष 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है। यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में मनाया जाता है।
National Farmers Day is celebrated in India every year on December 23 to honor the birth anniversary of former Prime Minister Chaudhary Charan Singh.
2👉 क्रिस्टोफर नोलन को नाइटहुड (Christopher Nolan Knighted)
ऑस्कर विजेता निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन को यूनाइटेड किंगडम के राजा चार्ल्स तृतीय द्वारा नाइटहुड से सम्मानित किया गया।
Oscar-winning director Christopher Nolan has been knighted by King Charles III of the United Kingdom.
3👉 प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान (PM Modi Honored by Kuwait)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया गया।
Prime Minister Narendra Modi has been awarded Kuwait’s highest honor, ‘The Order Mubarak Al-Kabeer.’
4👉 प्रीति लोबाना बनीं गूगल इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट (Preeti Lobana Appointed VP of Google India)
प्रीति लोबाना को गूगल इंडिया की नई वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है।
Preeti Lobana has been appointed as the new Vice President of Google India.
5👉 नियुक्ति पत्र वितरण (Appointment Letters Distributed)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71,000 नवनियुक्त कर्मियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किए।
Prime Minister Narendra Modi distributed appointment letters to 71,000 newly appointed employees via video conferencing.
6👉 अनाहत सिंह का स्क्वॉश टूर्नामेंट जीतना (Anahat Singh Wins Squash Tournament)
अनाहत सिंह ने मुंबई में वेस्टर्न इंडिया स्क्वॉश टूर्नामेंट का महिला सिंगल्स खिताब जीता।
Anahat Singh won the Women’s Singles title at the Western India Squash Tournament in Mumbai.
7👉 स्मृति मंधाना का नया रिकॉर्ड (Smriti Mandhana Sets New Record)
स्मृति मंधाना ने 2024 में सभी प्रारूपों में 1602 रन बनाकर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
Smriti Mandhana scored 1,602 runs across all formats in 2024, setting a new calendar year record.
8👉 भारत ने जीता U19 महिला T20 एशिया कप (India Wins U19 Women’s T20 Asia Cup)
भारत ने बांग्लादेश को हराकर अंडर-19 महिला T20 एशिया कप का खिताब जीता।
India defeated Bangladesh to win the U19 Women’s T20 Asia Cup title.
9👉 ‘जागो ग्राहक जागो’ ऐप लॉन्च (Launch of ‘Jago Grahak Jago’ App)
उपभोक्ता अधिकार दिवस पर ‘जागो ग्राहक जागो’ ऐप का शुभारंभ किया जाएगा।
The ‘Jago Grahak Jago’ app will be launched on Consumer Rights Day.
10👉 दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर (Delhi’s Air Quality Severe)
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 403 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है।
Delhi’s Air Quality Index (AQI) was recorded at 403, placing it in the severe category.