23 November 2024 – Current Affair

23 November 2024 Current Affairs in Hindi & English

यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

Here information about today’s major current affairs is being given, which you can see in the points given below:-

 

Quiz No.01👉 मणिपुर में ‘अमूर बाज उत्सव’ का आयोजन 21 नवंबर 2024 को मणिपुर के तामेंगलांग जिले में ‘अमूर बाज उत्सव’ धूमधाम से मनाया गया। The ‘Amur Falcon Festival’ was celebrated with great enthusiasm in Manipur’s Tamenglong district on 21st November 2024.

 

Quiz No.04👉 ईपीएफओ (EPFO) के लिए आधार आधारित ओटीपी सुविधा केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को आधार संख्या से जुड़े ओटीपी के जरिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को सक्रिय करने का निर्देश दिया। The central government has directed EPFO to activate Universal Account Numbers (UAN) for employees using OTP linked with Aadhaar.

 

Quiz No.03👉 17,000 व्हाट्सऐप खाते ब्लॉक किए गए भारतीय साइबर अपराध नियंत्रण समन्वय केंद्र ने दक्षिण-पूर्व एशिया से संचालित 17,000 व्हाट्सऐप खातों को ब्लॉक किया है। The Indian Cyber Crime Coordination Centre blocked 17,000 WhatsApp accounts operated from Southeast Asia.

 

Quiz No.04👉 जम्मू-कश्मीर में नाबालिगों के लिए वाहन प्रतिबंध जम्मू-कश्मीर के स्कूली शिक्षा निदेशालय ने नाबालिग छात्रों के मोटर वाहन से स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगाया है। The Jammu & Kashmir Directorate of School Education has prohibited minors from commuting to school using motor vehicles.

 

Quiz No.05👉पंजाबी गायक शुभ बने जलवायु सलाहकार के ब्रांड एंबेसडर पंजाबी गायक शुभ को संयुक्त राष्ट्र ने जलवायु सलाहकार का वैश्विक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। Punjabi singer Shubh has been appointed as the global brand ambassador for Climate Advisor by the United Nations.

 

Quiz No.06👉 लिंडा मैकमोहन को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिंडा मैकमोहन को शिक्षा विभाग का प्रमुख नियुक्त किया। U.S. President-elect Donald Trump has appointed Linda McMahon as the head of the Department of Education.

 

Quiz No.07👉 बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 खेल मंत्रालय ने 21 नवंबर को घोषणा की कि बिहार अप्रैल 2025 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स की मेजबानी करेगा। Bihar will host the Khelo India Youth Games and Para Games in April 2025, as announced by the Ministry of Sports on 21st November.

 

Quiz No.08👉 भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन 70 से अधिक फिल्में विभिन्न विधाओं और भाषाओं में दिखाई जाएंगी। On the second day of the 55th International Film Festival of India, over 70 films in various genres and languages will be showcased.

 

Quiz No.09👉 अर्मेनिया बना अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का सदस्य अर्मेनिया अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का 114वां पूर्ण सदस्य बन गया है। Armenia has become the 114th full member of the International Solar Alliance.

 

Quiz No.10👉 भारत और मालदीव के बीच मुद्रा में लेन-देन समझौता भारत और मालदीव अपनी-अपनी मुद्राओं रूपए और रूफिया में लेन-देन करेंगे। इस समझौते पर शक्तिकांत दास और अहमद मुनावर ने हस्ताक्षर किए। India and Maldives will now conduct transactions in their respective currencies, Rupee and Rufiyaa. This agreement was signed by RBI Governor Shaktikanta Das and Maldives Monetary Authority Governor Ahmed Munawar.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *