21 December 2024 Current Affairs in Hindi & English
Quiz No.01👉भारत अगले वर्ष नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ‘विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025’ की मेजबानी करेगा। इसका आयोजन 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगा। इसके अलावा, नई दिल्ली में अगले साल 11 से 13 मार्च तक पहली बार ‘विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स’ का भी आयोजन किया जाएगा।
India will host the ‘World Para Athletics Championships 2025’ at Jawaharlal Nehru Stadium in New Delhi next year. The event will be held from September 26 to October 5. Additionally, the ‘World Para Athletics Grand Prix’ will be organized in New Delhi for the first time from March 11 to 13 next year.
Quiz No.02👉नवी मुंबई में 19 दिसंबर को महिला T-20 क्रिकेट में भारत ने वेस्टइंडीज को 60 रनों से हराकर श्रृंखला दो-एक से अपने नाम की है।
On December 19 in Navi Mumbai, India defeated the West Indies by 60 runs in women’s T-20 cricket, clinching the series 2-1.
Quiz No.03👉भारत ने युग युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय को वैश्विक सांस्कृतिक उपलब्धि के रूप में स्थापित करने के लिए फ्रांस के साथ समझौता किया है। यह परियोजना नई दिल्ली के प्रतिष्ठित उत्तर और दक्षिण ब्लॉक में लगभग एक लाख 55 हजार वर्ग मीटर में फैली हुई है।
India has signed an agreement with France to establish the Yuge Yugin Bharat National Museum as a global cultural landmark. This project spans approximately 155,000 square meters in the iconic North and South Blocks of New Delhi.
Quiz No.04👉दिल्ली सरकार के निजी स्कूलों में 2025-26 सत्र के लिए नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में प्रवेश प्रक्रिया अपने अंतिम पड़ाव पर है। 28 नवंबर को शुरू हुई इस आवेदन प्रक्रिया का 20 दिसंबर को आखिरी दिन है।
The admission process for Nursery, KG, and Class 1 for the 2025-26 session in private schools under the Delhi government is nearing completion. The application process, which began on November 28, ends on December 20.
Quiz No.05👉केंद्र सरकार के अनुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र के कलाकारों और विद्वानों के लिए ‘संस्कृति मंत्रालय’ ने वित्तीय सहायता योजना शुरू की है।
According to the central government, the Ministry of Culture has launched a financial assistance scheme for artists and scholars above the age of 60.
Quiz No.06👉हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘अरुणाचल प्रदेश’ में सड़क विकास परियोजनाओं के लिए 398 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।
The central government has recently allocated ₹398 crores for road development projects in Arunachal Pradesh.
Quiz No.07👉रूस और यूक्रेन दोनों ने यूरोप के लिए महत्वपूर्ण ‘गैस पारगमन सौदे’ के नवीनीकरण से इंकार कर दिया है।
Both Russia and Ukraine have refused to renew the crucial ‘gas transit deal’ for Europe.
Quiz No.08👉विदेश सचिव ‘विक्रम मिस्री’ 20 दिसंबर से मॉरीशस की तीन दिन की सरकारी यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के नेतृत्व में मॉरीशस में नई सरकार बनने के बाद भारत और मॉरीशस के बीच यह पहली उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता होगी।
Foreign Secretary Vikram Misri will be on a three-day official visit to Mauritius starting December 20. This marks the first high-level bilateral dialogue between India and Mauritius after the formation of the new government under Prime Minister Navinchandra Ramgoolam.
Quiz No.09👉हाल ही में अमरीका के रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में चौथाई प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। बता दें कि यह इस साल में तीसरी कटौती है।
The US Federal Reserve recently announced a quarter-percent interest rate cut. This marks the third cut this year.
Quiz No.10👉‘विजय हजारे ट्रॉफी’ (Vijay Hazare Trophy 2024) में दिल्ली और बंगाल के बीच 21 दिसंबर को हैदराबाद में होने वाले मैच के लिए क्रिकेट खिलाड़ी ‘मोहम्मद शमी’ को विश्राम दिया गया है।
In the Vijay Hazare Trophy 2024, cricketer Mohammed Shami has been rested for the match between Delhi and Bengal to be held on December 21 in Hyderabad.
22 December 2024 Current Affairs in Hindi & English
Quiz No.01👉 अमेरिका के ओहायो राज्य में अब अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ के रूप में मनाया जाएगा। ओहायो स्टेट हाउस और सीनेट ने इसे लेकर एक विधेयक पारित किया है।
The U.S. state of Ohio will now celebrate October as ‘Hindu Heritage Month.’ The Ohio State House and Senate have passed a bill to this effect.
Quiz No.02👉 पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव 21 दिसंबर को देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में भारत वन स्थिति रिपोर्ट-2023 जारी करेंगे। यह रिपोर्ट भारतीय वन सर्वेक्षण द्वारा प्रकाशित की जाती है, जो देश के वन और वृक्ष संसाधनों के संबंध में जानकारी प्रदान करती है।
Environment, Forest, and Climate Change Minister Bhupender Yadav will release the India State of Forest Report 2023 at the Forest Research Institute in Dehradun on December 21. This report is published by the Forest Survey of India, providing information on the country’s forest and tree resources.
Quiz No.03👉 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 दिसंबर को त्रिपुरा के अगरतला में पूर्वोत्तर परिषद (NEC) की 72वीं पूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
Union Home Minister Amit Shah will chair the 72nd plenary meeting of the North Eastern Council (NEC) in Agartala, Tripura, on December 21.
Quiz No.04👉 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर आज, 21 दिसंबर को कुवैत जाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी की यह यात्रा कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल जबर अल सबाह के निमंत्रण पर हो रही है।
Prime Minister Narendra Modi will embark on a two-day visit to Kuwait today, December 21. This visit is taking place at the invitation of Kuwait’s Emir Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah.
Quiz No.05👉 हाल ही में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने दो महत्वपूर्ण युद्धपोत, नीलगिरि और सूरत, भारतीय नौसेना को सौंप दिए हैं। नीलगिरि पी17ए श्रेणी का पहला स्टेल्थ फ्रिगेट पोत है और सूरत पी15बी श्रेणी का गाइडेड मिसाइल विध्वंसक का चौथा स्टेल्थ विध्वंसक है।
Recently, Mazagon Dock Shipbuilders Limited (MDL) handed over two significant warships, Nilgiri and Surat, to the Indian Navy. Nilgiri is the first stealth frigate of the P17A class, and Surat is the fourth stealth destroyer of the P15B class guided missile destroyers.
Quiz No.06👉 रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए K-9 वज्र-टी स्व-चालित ट्रैक्ड आर्टिलरी बंदूकों की खरीद के लिए 7,629 करोड़ रुपये के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
The Ministry of Defence has signed a contract worth ₹7,629 crore for the procurement of K-9 Vajra-T self-propelled tracked artillery guns for the Indian Army.
Quiz No.07👉 केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 35 करोड़ डॉलर के नीतिगत ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह ऋण मल्टीमॉडल और इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक इकोसिस्टम को मजबूत करने के दूसरे कार्यक्रम का हिस्सा है।
The central government and the Asian Development Bank (ADB) have signed a $350 million policy-based loan agreement. This loan is part of the second program to strengthen the multimodal and integrated logistics ecosystem.
Quiz No.08👉 आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने वर्ष 2025 मौसम के लिए कोपरा के ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ (MSP) को मंजूरी दी है।
The Cabinet Committee on Economic Affairs has approved the Minimum Support Price (MSP) for copra for the 2025 season.
Quiz No.09👉 केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में महिलाओं और बालिकाओं के लिए 3.27 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह पिछले वित्त वर्ष के आवंटन से 37 प्रतिशत अधिक है।
The central government has allocated ₹3.27 lakh crore for women and girls in the current financial year, which is 37% more than last year’s allocation.
Quiz No.10👉 केंद्र सरकार के अनुसार ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ (Amrit Bharat Station Scheme) के अंतर्गत अब तक देश में 1,337 स्टेशनों को विकसित करने के लिए चुना गया है।
According to the central government, 1,337 stations have been selected for development under the ‘Amrit Bharat Station Scheme’ across the country.