20 November 2024 Current Affairs in Hindi & English
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
Here information about today’s major current affairs is being given, which you can see in the points given below:-
Quiz No.01👉 अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस International men’s day
Hindi: हर वर्ष 19 नवंबर को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) मनाया जाता है।
English: International Men’s Day is celebrated worldwide every year on November 19.
Quiz No.02👉 दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता Air quality in Delhi-NCR
Hindi: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। ‘केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ के अनुसार, 19 नवंबर की सुबह दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 492 दर्ज किया गया है।
English: Air quality in Delhi-NCR remains in the ‘severe’ category. According to the Central Pollution Control Board, Delhi’s average Air Quality Index (AQI) was recorded at 492 on the morning of November 19.
Quiz No.03👉 मेटा पर जुर्माना fine on meta
Hindi: ‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग’ ने व्हाट्सएप की 2021 की गोपनीयता नीति अपडेट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘मेटा’ पर ₹213.14 करोड़ का जुर्माना लगाया है।
English: The Competition Commission of India (CCI) has imposed a fine of ₹213.14 crore on Meta for WhatsApp’s 2021 privacy policy update.
Quiz No.04👉बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी Border-Gavaskar Trophy
Hindi: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान ‘रोहित शर्मा’ 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के प्रारंभिक मुकाबले से बाहर रहेंगे। उनकी जगह उप-कप्तान ‘जसप्रीत बुमराह’ टीम की कमान संभालेंगे।
English: Indian Test cricket team captain ‘Rohit Sharma’ will miss the opening match of the Border-Gavaskar Trophy starting on November 22 in Perth, Australia. Vice-captain ‘Jasprit Bumrah’ will lead the team in his absence.
Quiz No.05👉 रूस का वीटो Russia’s veto
Hindi: रूस ने सूडान में तत्काल युद्धविराम की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पेश प्रस्ताव को वीटो कर दिया है। 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में रूस एकमात्र देश था जिसने इस प्रस्ताव के खिलाफ वीटो किया।
English: Russia vetoed a United Nations Security Council resolution calling for an immediate ceasefire in Sudan. Russia was the only country among the 15-member council to veto the proposal.
Quiz No.06👉 धुड़मारास गांव का चयन Selection of Dhudmaras village
Hindi: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के छोटे से गांव धुड़मारास को ‘संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन’ (UNWTO) द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के उन्नयन कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है। यह गांव संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम के तहत 60 देशों से चुने गए 20 गावों में शामिल है।
English: Dhurmaras, a small village in Chhattisgarh’s Bastar district, has been selected by the United Nations World Tourism Organization (UNWTO) for its Best Tourism Villages Upgradation Program. It is among 20 villages chosen from 60 countries.
Quiz No.07👉 ज्योति सुरेखा वेन्नम का स्वर्ण Jyoti Surekha Vennam’s Gold
Hindi: तीरंदाजी में मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन ‘ज्योति सुरेखा वेन्नम’ ने लक्जमबर्ग में जीटी ओपन में महिलाओं की कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
English: Jyothi Surekha Vennam, the current Asian Games champion in archery, won the gold medal in the women’s compound event at the GT Open in Luxembourg.
Quiz No.08👉 विक्रांत चौधरी की नियुक्ति Vikrant Chaudhary’s appointment
Hindi: HCL टेक की एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स यूनिट एचसीएल सॉफ्टवेयर ने ‘विक्रांत चौधरी’ को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और भारत का कंट्री हेड नियुक्त किया है।
English: HCL Software, the enterprise software products unit of HCL Tech, has appointed ‘Vikrant Choudhary’ as Senior Vice President and Country Head for India.
Quiz No.09👉 जस्टिस गिरिधर मालवीय का निधन Justice Giridhar Malviya passes away
Hindi: ‘भारत रत्न’ पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र और बीएचयू के चांसलर ‘जस्टिस गिरिधर मालवीय’ का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
English: Justice Giridhar Malviya, grandson of Bharat Ratna Pandit Madan Mohan Malaviya and Chancellor of BHU, passed away at the age of 88.
Quiz No.10👉 राजनाथ सिंह की यात्रा Rajnath Singh’s visit
Hindi: रक्षा मंत्री ‘राजनाथ सिंह’ आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (ADMM-Plus) में भाग लेने के लिए 20 से 22 नवंबर तक लाओस की राजधानी वियनतियाने की आधिकारिक यात्रा करेंगे।
English: Defense Minister ‘Rajnath Singh’ will undertake an official visit to Vientiane, Laos, from November 20 to 22 to attend the ASEAN Defense Ministers’ Meeting (ADMM-Plus).
Quiz No.11👉 यांत्रिक मेधा सलाहकार परिषद Mechanical Intelligence Advisory Council
Hindi: हाल ही में तेलंगाना सरकार ने ‘यांत्रिक मेधा सलाहकार परिषद’ की स्थापना की है। यह परिषद कृत्रिम बुद्धिमत्ता संबंधी सर्वोत्तम शैलियों का अध्ययन कर सशक्त नीतियां बनाने का प्रयास कर रही है।
English: The Telangana government has recently established the ‘Artificial Intelligence Advisory Council,’ which aims to study best practices in AI and develop robust policy frameworks.