10 December 2024 Current Affairs in Hindi & English
Quiz No.01👉 झारखंड विधानसभा का चार दिनों का विशेष सत्र 9 दिसंबर से रांची में शुरू हो रहा है। इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। The Jharkhand Legislative Assembly will hold a four-day special session starting December 9 in Ranchi. Newly elected members will be sworn in, and the election for the Assembly Speaker will take place.
Quiz No.02👉 हाल ही में भारतीय सेना में पूर्वी कमान के त्रिशक्ति सैपर्स ने उन्नत बाढ़ निगरानी प्रणाली ‘AFMS सिस्टम’ विकसित किया है। Recently, the Eastern Command’s Trishakti Sappers of the Indian Army have developed an advanced flood monitoring system, the AFMS system.
Quiz No.03👉 कर्नाटक विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 9 दिसंबर से बेलगावी के सुवर्ण सौध में शुरू हो रहा है। यह दस दिन का सत्र होगा। The Karnataka Legislature’s winter session is beginning on December 9 at Suvarna Soudha in Belagavi. This session will last for ten days.
Quiz No.04👉 केरल के आर्कबिशप जॉर्ज कूवाकड को पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल नियुक्त किया गया है। Archbishop George Koovakad from Kerala has been appointed as Cardinal by Pope Francis.
Quiz No.05👉 आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 8 दिसंबर से तीन दिवसीय कृष्णवेणी संगीत नीराजनम महोत्सव श्री दुर्गा मल्लेश्वर स्वामी वरला देवस्थानम में भक्ति के साथ शुरू हुआ है। The three-day Krishnaveni Sangeet Neerajanam Festival began with devotion at the Sri Durga Malleswara Swamy Varla Devasthanam in Vijayawada, Andhra Pradesh, on December 8.
Quiz No.06👉 हाल ही में भारत ने मानवीय सहायता के रूप में म्यांमार को 2200 मीट्रिक टन चावल भेजा है। Recently, India sent 2,200 metric tons of rice to Myanmar as humanitarian aid.
Quiz No.07👉 सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 8 दिसंबर को जोधपुर में अपना 60वां स्थापना दिवस मनाया है। The Border Security Force (BSF) celebrated its 60th Raising Day on December 8 in Jodhpur.
Quiz No.08👉 नेपाल के लुम्बिनी में 8 दिसंबर को भारत-नेपाल सांस्कृतिक उत्सव के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया है। The second edition of the India-Nepal Cultural Festival was organized on December 8 in Lumbini, Nepal.
Quiz No.09👉 पंजाब में पांच नगर निगमों और 598 वार्डों के नगर परिषदों या नगर पंचायतों के लिए मतदान 21 दिसंबर को होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और उसी दिन मतगणना होगी। In Punjab, elections for five municipal corporations and 598 wards of municipal councils or nagar panchayats will be held on December 21. Voting will take place from 7 AM to 4 PM, and counting will happen on the same day.
Quiz No.10👉 इंदौर में 13 से 16 दिसंबर तक इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग एक्सपो-2024 का आयोजन किया जाएगा। The Industrial Engineering and Manufacturing Expo-2024 will be held in Indore from December 13 to 16.
11 December 2024 Current Affairs in Hindi & English
Quiz No.01👉 हाल ही में किसको केंद्र सरकार द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है? उत्तर: संजय मल्होत्रा Who has been recently appointed as the new Governor of the Reserve Bank of India (RBI) by the Central Government? Answer: Sanjay Malhotra
Quiz No.02👉 08 दिसंबर को कहां ‘भारत-नेपाल सांस्कृतिक उत्सव’ के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया है? उत्तर: लुम्बिनी में Where was the second edition of the ‘India-Nepal Cultural Festival’ held on December 8? Answer: Lumbini
Quiz No.03👉 हाल ही में भारत ने मानवीय सहायता के तहत किस पड़ोसी को 2,200 मीट्रिक टन चावल की खेप भेजी है? उत्तर: म्यांमार Recently, to which neighboring country did India send 2,200 metric tons of rice as humanitarian aid? Answer: Myanmar
Quiz No.04👉 हाल ही में उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कितने घर बनाए जायेंगे? उत्तर: 16,000 Recently, how many houses will be constructed under the Pradhan Mantri Awas Yojana in Uttarakhand? Answer: 16,000
Quiz No.05👉 हाल ही में कहां भारत का सबसे बड़ा विज्ञान महोत्सव आयोजित हुआ है? उत्तर: आईआईटी गुवाहाटी Where was India’s largest science festival recently held? Answer: IIT Guwahati
Quiz No.06👉 निम्नलिखित में से कहां ‘इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग एक्सपो-2024’ का आयोजन किया जाएगा? उत्तर: इंदौर Where will the ‘Industrial Engineering and Manufacturing Expo-2024’ be held? Answer: Indore
Quiz No.07👉 हाल ही में _ में निर्मित ताकतवर युद्धपोत “INS तुशिल” को भारतीय नौसेना में शामिल कर दिया गया है। उत्तर: रूस Recently, the powerful warship “INS Tushil” built in _ has been inducted into the Indian Navy. Answer: Russia
Quiz No.08👉 हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जोधपुर में _ स्थापना दिवस मनाया है। उत्तर: 60वां Recently, the Border Security Force (BSF) celebrated its _ Raising Day in Jodhpur. Answer: 60th
Quiz No.09👉 हाल ही में कहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘राईजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश सम्मेलन 2024’ का उद्घाटन किया गया है? उत्तर: जयपुर Where did Prime Minister Narendra Modi inaugurate the ‘Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024’ recently? Answer: Jaipur
Quiz No.10👉 हाल ही में किसके द्वारा हरियाणा के पानीपत में ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ किया गया है? उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Who recently launched the ‘Bima Sakhi Yojana’ in Panipat, Haryana? Answer: Prime Minister Narendra Modi
12 December 2024 Current Affairs in Hindi & English
Quiz No.01👉 ‘स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन 2024’ (SIH) का सातवां संस्करण 11 दिसंबर को देशभर में 51 केंद्रों पर शुरू होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस ग्रैंड फिनाले में 1300 से अधिक विद्यार्थी टीमें भाग लेंगी। The 7th edition of ‘Smart India Hackathon 2024’ (SIH) will commence on December 11 at 51 centers across the country. Union Education Minister Dharmendra Pradhan will virtually inaugurate the event. More than 1,300 student teams will participate in the grand finale.
Quiz No.02👉 हांगकांग में ‘विश्व स्क्वॉश चैंपियनशिप’ के महिला वर्ग में भारत ने इटली को 3-0 से हराया। ग्रुप-C के इस मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। the women’s category of the ‘World Squash Championship’ in Hong Kong, India defeated Italy 3-0. The Indian team registered a dominant win in this Group-C match.
Quiz No.03👉 पाकिस्तान के पूर्व ISI प्रमुख ‘लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद’ पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। उनके खिलाफ फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल की कार्रवाई की गई है। Pakistan’s former ISI chief, Lieutenant General Faiz Hameed, has been formally accused of engaging in political activities. A Field General Court Martial has been initiated against him.
Quiz No.04👉 चीन ने तीन दशकों में पहली बार ताइवान के निकट समुद्र में अपना सबसे बड़ा नौसेना बेड़ा तैनात किया है। China has deployed its largest naval fleet near Taiwan’s waters in nearly three decades.
Quiz No.05👉 फिलीपींस में नेग्रोस द्वीप पर ‘माउंट कनलाओन ज्वालामुखी’ के विस्फोट के बाद 87,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। In the Philippines, over 87,000 people have been evacuated after the eruption of the ‘Mount Kanlaon Volcano’ on Negros Island.
Quiz No.06👉 ‘हॉर्नबिल फेस्टिवल’ 2024 का 25वां संस्करण 10 दिसंबर को नागा हेरिटेज गांव किसामा में भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। The 25th edition of the ‘Hornbill Festival 2024’ concluded with a grand ceremony on December 10 at the Naga Heritage Village, Kisama.
Quiz No.07👉 हाल ही में गुजरात और थाईलैंड ने गुजरात में बौद्ध मूर्त और अमूर्त विरासत के संरक्षण और संवर्धन में सहयोग पर सहमति व्यक्त की है। Recently, Gujarat and Thailand agreed to collaborate on the preservation and promotion of Buddhist tangible and intangible heritage in Gujarat.
Quiz No.08👉 झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ‘रवींद्र नाथ महतो’ 10 दिसंबर को सर्वसम्मति से दूसरी बार झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए। Jharkhand Mukti Morcha leader Ravindra Nath Mahato was unanimously elected as the Speaker of the Jharkhand Assembly for the second time on December 10.
Quiz No.09👉 पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने ‘नशा मुक्त रंगला पंजाब अभियान’ के तहत दो दिवसीय पीपुल्स वॉक को झंडी दिखाकर रवाना किया। Punjab Governor Gulab Chand Kataria flagged off a two-day People’s Walk as part of the ‘Drug-Free Rangla Punjab Campaign.’
Quiz No.10👉 हाल ही में ‘एअर इंडिया’ ने छोटे विमानों में वायरलेस मनोरंजन सेवा शुरू की है, जिसमें 1600+ घंटे का प्रीमियम कंटेंट शामिल है। Recently, Air India launched wireless in-flight entertainment services in smaller aircraft, offering over 1,600 hours of premium curated content.
13 December 2024 Current Affairs in Hindi & English
Quiz No.01👉 ‘स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन 2024’ (SIH) काराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 12 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 249 दर्ज किया गया है। The air quality in the national capital Delhi is in the severe category. According to the Central Pollution Control Board, the Air Quality Index (AQI) was recorded at 249 as of 6 AM on December 12.
Quiz No.02👉 ‘स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन 2024’ (SIH) काकेंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग 12 दिसंबर से नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के पास ‘22वें दिव्य कला मेले’ का आयोजन कर रहा है। इसमें पूरे भारत के दिव्यांग कारीगरों, उद्यमियों और कलाकारों की प्रतिभा, रचनात्मकता और उद्यमशीलता की भावना को प्रदर्शित किया जाएगा। The Department of Empowerment of Persons with Disabilities, under the Ministry of Social Justice and Empowerment, is organizing the ’22nd Divya Kala Mela’ near India Gate in New Delhi from December 12. This event will showcase the talent, creativity, and entrepreneurial spirit of artisans, entrepreneurs, and artists with disabilities from across India.
Quiz No.03👉 ‘स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन 2024’ (SIH) कासंयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच तत्काल, बिना शर्त और स्थायी युद्धविराम के प्रस्ताव को लेकर 12 दिसंबर को मतदान हुआ है। The United Nations General Assembly held a vote on December 12 on a resolution calling for an immediate, unconditional, and permanent ceasefire between Israel and Hamas in the Gaza Strip.
Quiz No.04👉 ‘स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन 2024’ (SIH) काअफ़गानिस्तान में, शरणार्थी मामलों के कार्यवाहक मंत्री खलील रहमान हक्कानी की 11 दिसंबर को काबुल में एक आत्मघाती हमले में मौत हो गई है। In Afghanistan, Acting Minister for Refugees Affairs, Khalil Rahman Haqqani, was killed in a suicide attack in Kabul on December 11.
Quiz No.05👉 ‘स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन 2024’ (SIH) काबांग्लादेश में चटगाँव मेट्रोपोलिटन सत्र न्यायाधीश की अदालत ने चिन्मय कृष्ण ब्रह्मचारी की तीन याचिकाओं को खारिज कर दिया है। In Bangladesh, the Chattogram Metropolitan Sessions Judge’s Court dismissed three petitions filed by Chinmoy Krishna Brahmachari.
Quiz No.06👉 ‘स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन 2024’ (SIH) काएशियाई विकास बैंक (ADB) ने सोलोमन आइलैंड के लिए 2 करोड़ 54 लाख 50 हजार डॉलर के अनुदान को मंजूरी दी है। The Asian Development Bank (ADB) has approved a grant of $25.45 million for the Solomon Islands.
Quiz No.07👉 ‘स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन 2024’ (SIH) काचीन ने हांगकांग के मामलों में हस्तक्षेप पर अमरीका के कर्मचारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। China has decided to impose visa restrictions on U.S. personnel for interfering in Hong Kong affairs.
Quiz No.08👉 ‘स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन 2024’ (SIH) कासंचार मंत्रालय ने 6जी के भारत के दृष्टिकोण अनुरूप कार्ययोजना विकसित करने के लिए ‘भारत 6जी एलायंस’ का गठन किया है। The Ministry of Communications has formed the ‘Bharat 6G Alliance’ to develop a roadmap in line with India’s vision for 6G.
Quiz No.09👉 ‘स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन 2024’ (SIH) काजम्मू-कश्मीर में वार्षिक सांस्कृतिक और कलात्मक उत्सव ‘सोनजल-2024’ आज, 12 दिसंबर से श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय में शुरू होगा। The annual cultural and artistic festival ‘Sonzal-2024’ will begin today, December 12, at the University of Kashmir in Srinagar, Jammu and Kashmir.
Quiz No.10👉 ‘स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन 2024’ (SIH) कापंजाब सरकार राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर दिव्यांगों की भर्ती के लिए एक बड़ा अभियान शुरू कर रही है। बता दें कि विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के माध्यम से 1,754 पद और पदोन्नति पर 556 पद दिव्यांगजनों के लिए चिन्हित किए गए हैं। The Punjab government is launching a major campaign to recruit persons with disabilities to vacant posts in various departments. A total of 1,754 posts through direct recruitment and 556 posts through promotion have been identified for persons with disabilities across departments.